पीसीबी ने बढ़ाया बल्लेबाजी कोच फ्लावर का अनुबंध

सोमवार, 11 जुलाई 2016 (23:18 IST)
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मुख्य कोच मिकी आर्थुर की सलाह के बाद टीम के बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर और फिटनेस ट्रेनर ग्रांट लूडेन का अनुबंध बढ़ाने का फैसला किया है।
         
फ्लावर और लूडेन ने जुलाई 2014 में दो वर्ष का अनुबंध किया था और दोनों का ही अनुबंध पहले ही तीन महीने के लिए बढ़ाया गया था। क्रिकइंफो के मुताबिक, पीसीबी ने दोनों का अनुबंध अगले एक वर्ष के लिए बढ़ाने का फैसला किया है।
         
आर्थुर की सलाह के बाद नए फील्डिंग कोच ऑस्ट्रेलिया के स्टीव रिक्सन को टीम से जोड़ा गया है। टीम के पूरे कोचिंग स्टाफ का अब एक साल का अनुबंध है। हालांकि गेंदबाजी कोच अजहर महमूद मात्र इंग्लैंड दौरे के लिए  टीम से जुड़े हैं। पाकिस्तानी टीम की बल्लेबाजी को लेकर पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक, जावेद मियांदाद और जहीर अब्बास से भी सलाह मांगी गई थी। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें