PCB ने कहा, लाहौर स्टेडियम से नहीं हटाया गया है इमरान खान का नाम

WD Sports Desk

शुक्रवार, 31 जनवरी 2025 (14:18 IST)
Pakistan Cricket Board : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने उन अटकलों को खारिज कर दिया जिनमें कहा गया था कि लाहौर में नए सिरे से तैयार किए गए गद्दाफी स्टेडियम (Gaddafi Stadium) से दिग्गज क्रिकेटर इमरान खान (Imran Khan) का नाम हटा दिया गया है।
 
अटकलें लगाई जा रही थीं कि पीसीबी (PCB) ने मौजूदा राजनीतिक स्थिति के कारण स्टेडियम से 1992 की विश्व कप विजेता पाकिस्तानी टीम के कप्तान इमरान का नाम हटा दिया है।

पीसीबी के एक अधिकारी ने किसी का नाम लिए बिना कहा, ‘‘स्टेडियम के किसी भी छोर का नाम नहीं बदला गया है और किसी का नाम नहीं हटाया गया है। सभी छोर के नाम पहले की तरह ही हैं।’’

ALSO READ: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान में कप्तानों का फोटोशूट और प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं, जानें वजह

पाकिस्तान के विश्व चैंपियन बनने के बाद 1992 में गद्दाफी स्टेडियम के एक छोर का नाम इमरान खान के नाम पर रखा गया था। यह स्टेडियम के वीआईपी स्टैंडों में से एक है। (भाषा) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी