पाकिस्तान के कोच और मुख्य चयनकर्ता मिसबाह उल हक और टीम ट्रेनर यासिर मलिक ने सभी खिलाड़ियों को पत्र लिखकर उन्हें फिटनेस परीक्षण की जानकारी दी है। पत्र में कहा गया है, ‘सभी सीमाओं ओर सीमित संसाधनों के बावजूद हमने फिटनेस के लिए यह नई योजना बनाई है जिसमें सभी को समान मौका मिलेगा।’
इसके अनुसार, ‘अपना फिटनेस स्तर बनाए रखने के लिए आपको अनुशासित रहने और कड़ी मेहनत करने की जरूरत है।’ केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम के मुख्य ट्रेनर के सामने जबकि प्रांतीय खिलाड़ी अपने राज्यों के ट्रेनर के सामने फिटनेस परीक्षण देंगे।
इस परीक्षण में एक मिनट में 60 पुश अप, एक मिनट में 50 सिट अप, एक मिनट में दस चिन अप आदि के अलावा लेवल 18 का यो-यो टेस्ट भी शामिल है। (भाषा)