पेन ने कहा कि यह गंभीर चोट नहीं है और इस स्टार क्रिकेटर के लिए एक दिन का आराम भी काफी होगा। पेन ने यहां मैच से पूर्व मीडिया कांफ्रेंस में कहा, हम स्टीव के मैच में खेलने की उम्मीद करते हैं। उसे पहले भी कई बार पीठ में जकड़न हो चुकी है और नेट पर अगर आप इतनी बल्लेबाजी करते हो, जितनी वह करता है तो ऐसा हो सकता है।
उन्होंने कहा, उसे पहले भी पीठ में परेशानी हो चुकी है और कल सतर्कता बरतते हुए उसे आराम दिया गया। निश्चित रूप वे वह कल खेलेगा, वह हमेशा की तरह रन जुटाने का तरीका ढूंढ ही लेगा।