पेशावर के सैन्य स्कूल में जाएंगे पाक क्रिकेटर्स

शुक्रवार, 19 दिसंबर 2014 (17:47 IST)
कराची। पेशावर में आतंकी हमले से आहत पाकिस्तानी क्रिकेट टीम सैन्य स्कूल जाने की योजना बना रही है, जहां आतंकवादियों ने 132 बच्चों को मौत के घाट उतार दिया था।

न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में राष्ट्रीय टीम की अगुवाई कर रहे शाहिद अफरीदी टीम के साथ स्कूल जाना चाहते हैं और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उनकी इस योजना का समर्थन कर रहा है।

संयुक्त अरब अमीरात में वर्तमान श्रृंखला के प्रायोजक हेयर पाकिस्तान के सीईओ जावेद अफरीदी ने कहा कि पाकिस्तानी क्रिकेट में प्रति जुनूनी हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि अपनी जान गंवाने वाले विद्यार्थी टीम के प्रशंसक रहे होंगे। हम उन्हें दिखाना चाहते हैं कि हम उन्हें हमेशा याद करते हैं।

आतंकवादियों ने इस सप्ताह के शुरू में स्कूल पर हमला करके 141 लोगों को मार दिया था जिसमें 132 बच्चे थे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें