वायरल हुआ फिल ह्यूज के लिए शुरू किया गया अभियान

शुक्रवार, 28 नवंबर 2014 (16:43 IST)
सिडनी। दुनियाभर के क्रिकेट खिलाड़ी और प्रशंसक अपने बल्ले बाहर निकालकर अपनी तस्वीर संदेश के साथ साझा करते हुए ट्विटर पर ‘पुटआउटयोरबैट्स’ हैशटैग के साथ फिल ह्यूज को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

ट्विटर पर बल्लों की ऐसी तस्वीरों की बाढ़-सी आ गई है जिन्हें ‘पुटआउटयोरबैट्स’ हैशटैग के साथ पोस्ट किया गया है। घरेलू मैच के दौरान सीन एबोट की गेंद सिर में लगने के बाद ह्यूज की सेंट विन्सेंट अस्पाल में गुरुवार को मौत हो गई थी जिसके बाद दुनियाभर से उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है।

भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने भारतीय कैप पहने हुए अपना बल्ला दिखाते हुए लिखा है- ‘आरआईपी फिल ह्यूज'। ‘पुटआउटयोरबैट’ क्रिकेट परिवार। सुरेश रैना ने भी इसी तरह की तस्वीर डाली है और लिखा है कि आरआईपी फिल ह्यूज। हमेशा के लिए 63 नाबाद।

गूगल के ऑस्ट्रेलिया पन्ने पर भी बल्ले की तस्वीर लगाई गई है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने भी अपने ट्विटर पेज पर लिखा है कि क्रिकेट जगत फिल ह्यूज की मौत का शोक मना रहा है। अब सभी के लिए ‘पुटआउटयोरबैट’ का समय है। डीन जोंस ने अपने 1989 एशेज बल्ले के साथ तस्वीर डालते हुए लिखा है कि आरआईपी ह्यूज। ‘पुटआउटयोरबैट्स'

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने एक दरवाजे के साथ लगाए 4 बल्लों की तस्वीर डालते हुए लिखा है कि गिली के बच्चों की ओर से। गिलक्रिस्ट ने लिखा कि ‘पुटआउटयोरबैट्स’ आरआईपी फिल ह्यूज’।

इंग्लैंड के जोनाथन ट्राट ने अपने बल्ले पर राष्ट्रीय टीम की कैप रखते हुए लिखा कि इससे ज्यादा मैं और क्या कह सकता हूं। ‘पुटआउटयोरबैट्स' इसी तरह स्टीव स्मिथ ने भी अपने बल्ले पर राष्ट्रीय कैप की तस्वीर डालते हुए लिखा है कि ‘पुटआउटयोरबैट्स’ तुम्हारी कमी खल रही है।

इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के लिए उतरने से पहले न्यूजीलैंड टीम ने अपने ड्रेसिंग रूम के बाहर अपने बल्ले रखे और उन पर राष्ट्रीय टीम की कैप भी रखी और इस तरह टीम ‘पुटआउटयोरबैट्स’ अभियान से जुड़ी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने भी इस अभियान से जुड़ते हुए ह्यूज को श्रद्धांजलि दी।

इस बीच भारतीय हॉकी खिलाड़ी रूपिंदर पाल सिंह ने भी ह्यूज के सम्मान में राष्ट्रीय पुरुष टीम की ओर से अपनी हॉकी स्टिक की तस्वीर डाली। उन्होंने ट्वीट किया- 'फिल ह्यूज। तुम्हें हमेशा याद रखा जाएगा। ‘पुटआउटयोरबैट्स’ ‘पुटआटयोरस्टिक्स’ ‘इंडियनमेंसहॉकीटीम' इस अभियान को शुरू करने वाले सिडनी के क्रिकेट प्रशंसक पाल डी टेलर ने कहा है कि वे इसे मिली प्रतिक्रिया से हैरान और खुश हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें