विचित्र थी ह्यूज को लगी चोट : डॉक्टर

गुरुवार, 27 नवंबर 2014 (22:04 IST)
सिडनी। बल्लेबाज फिलिप ह्यूज का उपचार करने वाले डॉक्टर ने कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को बाउसंर से खेल के मैदान पर लगी चोट काफी अजीब थी, जिससे उनका बचना काफी मुश्किल था। 
    
25 वर्षीय बल्लेबाज ह्यूज को दो दिन पहले सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में सिर में गेंद लगने के बाद बेहोश अवस्था में अस्पताल लाया गया था लेकिन गुरुवार सुबह उनका निधन हो गया। सेंट विसेंट अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था। 
     
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के डॉक्टर पीटर ब्रुकनर ने सेंट विंसेट अस्पताल में संवाददाता सम्मेलन में ह्यूज की चोट की जानकारी देते हुए कहा कि मुझे लगता है कि यह हादसा काफी अजीब था क्योंकि ह्यूज को गर्दन में चोट लगी थी, जिससे उनके दिमाग में खून का रिसाव हो गया। इस तरह की चोट काफी अलग तरह की होती है और कम ही ऐसे मामले सामने आते है।
     
डॉक्टर ने बताया कि ह्यूज की चोट को डॉक्टरी भाषा में 'सबारकोनाएड हैमरेज' कहते है जब पीड़ित की रक्तवाहिनी फट जाती है और उससे खून का रिसाव दिमाग में होने लगता है। उन्होंने बताया कि अब तक क्रिकेट गेंद से हुआ यह मात्र दूसरा मामला है। 
      
सेंट विंसेट अस्पताल के ट्रॉमा सर्जरी प्रमुख टोनी ग्रैब्स ने कहा ह्यूज को मैदान पर ही कुछ उपचार दिया गया, जिसके कारण उनकी स्थिति और खराब नहीं हुई और समय पर ही उन्हें एयर एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया। इसके बाद उनकी सर्जरी कर दिमाग पर दबाव को कम करने का प्रयास किया गया लेकिन पिछले 48 घंटों में उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ और इसी कारण उनका निधन हुआ। 
 
इससे पहले क्रिकेट उत्पाद बनाने वाली कुछ कंपनियों ने कहा था कि ह्यूज ने मैच के दौरान बहुत ही हल्का हेलमेट पहना हुआ था। अंतरराष्ट्रीय मैचों में सुरक्षा के मानकों पर ध्यान नहीं दिया जाता है जिससे ऐसे हादसे सामने आते है। (वार्ता)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें