दुनिया को अलविदा कहने वाले ह्यूज की याद में कतार से 63 बल्लों और उनके ऊपर कैप को लगाया गया। इन सभी बल्लों पर ह्यूज के सम्मान में कोई न कोई संदेश लिखा हुआ था। आखिरी बल्ले पर लिखा था- 'फिलिप आप हमें छोड़कर चले गए, लेकिन आप हमारी यादों से कभी नहीं जाएंगे। विशेषकर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड से।'