यही नहीं भारतीय जमीन पर खेले गए टी-20 मैच में पहली बार हुआ जब कोई भी टीम 1 छक्का नहीं लगा सकी, जबकि मैच में 239 गेंदे फेंकी गई। चौकों की बात करें तो सिर्फ 14 चौके इस मैच में लगे। इनमें से आखिरी दो चौके मैच के आखिरी 10 ओवर में लगे। साथ ही 30 ओवर की कुल स्पिन गेंदबाजी देखने को मिली। टी-20 में सर्वाधिक स्पिन गेंदबाजी का रिकॉर्ड 33 है।