सुपर सिक्स में अपनी जगह सुनिश्चित कर चुकी भारतीय टीम की यह लगातार चौथी जीत है। भारत ने जिम्बाब्वे को 28.5 ओवरों में 60 रन पर लुढ़काने के बाद 9 ओवर में ही 1 विकेट पर 61 रन बनाकर 246 गेंदें शेष रहते जीत हासिल कर ली। भारत ने इससे पहले थाईलैंड को 55 रन पर लुढ़काकर 9 विकेट से मैच जीता था।