ओझा और रायुडु की वापसी चाहता है हैदराबाद

मंगलवार, 18 अप्रैल 2017 (22:52 IST)
नई दिल्ली। हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) अगले घरेलू सत्र में अपने दो पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों अंबाती रायुडु और प्रज्ञान ओझा की सेवाएं फिर से लेना चाहता है। एचसीए के नवनियुक्त सचिव टी. शेषनारायण ने कहा कि नए पदाधिकारी चाहते हैं हैदराबाद के ये दोनों खिलाड़ी फिर से उनकी टीम से जुड़ें। 
 
रायुडु एचसीए के तत्कालीन पदाधिकारियों के साथ किसी विवाद के कारण हैदराबाद छोड़कर चले गए थे। वे पहले आंध्र से जुड़े और बाद में बड़ौदा से खेलने लगे। ओझा पिछले दो सत्र से बंगाल की तरफ से खेल रहे हैं। शेषनारायण ने कहा कि प्रज्ञान और रायुडु हमारे खिलाड़ी हैं। पदभार संभालने के बाद हमने उनसे संपर्क किया। हम उन्हें वापस लाना चाहते हैं। वे भिन्न कारणों से छोड़कर चले गए थे। मुझे सकारात्मक संकेत मिले हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें