मुंबई के क्रिकेटर प्रणव ने एक स्कूल मैच में नाबाद 1,009 रन बनाकर रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन इस बार वे पुलिस अधिकारियों के साथ उलझने पर चर्चा में आ गए। दरअसल, कल्याण स्थित सुभाष ग्राउंड में जहां प्रणव अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे उसे सुरक्षा कारणों से पुलिस को सौंप दिया गया था। यहां वे ग्राउंड का इस्तेमाल हैलीपैड के रूप में किए जाने का विरोध कर रहे थे।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी देते बताया कि पुलिस ने लोक कल्याण विभाग ने एक केंद्रीय मंत्री के यहां आने के लिए हैलीपैड की व्यवस्था की थी। इसकी सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी ने खिलाड़ियों से खेल रोकने के लिए कहा था। इसी बात को लेकर उनके बीच बहस हो गई और कुछ देर में पुलिस के अन्य अधिकारी भी वहां पहुंच गए। बहस बढ़ने के बाद पुलिस क्रिकेटर को पुलिस स्टेशन ले गई, हालांकि बाद में उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।