रिपोर्ट के अनुसार, प्रीति जिंटा ने इस हार का जिम्मेदार टीम के कोच संजय बांगर को ठहराया। उनका बैटिंग ऑर्डर का चुनाव प्रीति के अनुसार पूरी तरह से गलत था। इस हार से बौखलाई प्रीति जिंटा संजय बांगर पर जमकर बरसीं और उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई। प्रीति जिंटा जबरदस्त गुस्से में थीं और बार बार अंग्रेजी के एफ वर्ड (अंग्रेजी में गाली) शब्द का इस्तेमाल कर रही थीं।