मोहित बर्मन, नेस वाडिया, प्रीति जिंटा और करण पॉल की टीम अभी तक एक बार भी आईपीएल नहीं जीत सकी है। टीम एक बार उपविजेता रही और एक बार तीसरे स्थान पर रही। अगला आईपीएल अप्रैल में शुरू होगा और उसके लिये नीलामी गुरूवार को होनी है।
टीम के हालिया कप्तान भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल हैं जो हाल ही में टी20 अंतराष्ट्रीय के बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे पायदान पर पहुंचे है।आईपीएल 2020 में केएल राहुल ने 14 मैचों में सर्वाधिक 670 रन बनाए थे जिसमें 5 अर्धशतक और 1 शतक शामिल था। बैंगलोर के खिलाफ बनाए गए नाबाद 132 रनों का स्कोर उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर था।
टीम ने अभी अभी अपने पुराने खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल को खराब फॉर्म के चलते रीलीज किया है। गौरतलब है कि ग्लेन मैक्सवेल को आईपीएल 2020 में बहुत सी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा था कि ग्लेन मैक्सवेल 10 करोड़ की चियरलीडर हैं। पंजाब की ओर से खेलने वाले मैक्सवेल ने पूरे टूर्नामेंट में 15 की औसत से कुल 108 रन बना पाए थे और महज 3 विकेट ले पाए थे।
इसके अलावा पंजाब की टीम ने जेम्स नीशम, मुजीब उर रहमान सहित चार भारतीय खिलाड़ियों को भी रिलीज किया है। बाकि सभी खिलाड़ियो को पंजाब ने रीटेन किया है। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम सबसे अधिक 53 करोड़ 10 लाख रुपये की राशि के साथ नीलामी में उतरेगी जिससे वह 9 खिलाड़ियों को खरीद सकती है इनमें से 5 विदेशी खिलाड़ी होने अनिवार्य हैं।(भाषा)