अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली मुंबई टीम को जम्मू कश्मीर ने बीकेसी ग्राउंड पर पिछले मैच में पांच विकेट से हराया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी भी मुंबई को जीत नहीं दिला सकी।
अब मुंबई की टीम रोहित, जायसवाल और अय्यर के बिना उतरेगी जो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला और चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये भारतीय टीम में नहीं है । मुंबई को आयुष म्हात्रे, सूर्यांश शेडगे और अंगकृष रघुवंशी से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। सत्रह वर्ष के म्हात्रे छह प्रथम श्रेणी मैचों में दो शतक लगा चुके हैं। उन्होंने इस रणजी सत्र में पांच मैचों में 408 रन बनाए।