ICC Women World Cup में पाकिस्तान की लगातार तीसरी हार, दक्षिण अफ्रीका ने 6 रनों से जीता मैच

शुक्रवार, 11 मार्च 2022 (16:04 IST)
माउंट मौंगानुई:लॉरा वुलफ़ार्ट (75) और कप्तान सुने लूस (62) के शानदार अर्धशतकों तथा शबनम इस्माइल (41 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को महिला विश्व कप के रोमांचक मुकाबले में शुक्रवार को छह रन से हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत हासिल की। पाकिस्तान को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है और वह तालिका में आठवें और अंतिम स्थान पर है।
Koo App
Laura Wolvaardt  Sune Luus =  Drop a  for the partnership that fetched  a 6-run victory in #PAKvSA  ICC #CWC22 - Star Sports India (@StarSportsIndia) 11 Mar 2022
दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 223 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया जबकि पाकिस्तान की टीम कड़ा संघर्ष करने के बावजूद 49.5 ओवर में 217 रन पर सिमट गयी।

अंतिम ओवर का रोमांच

पाकिस्तान को अंतिम चार गेंदों पर आठ रन बनाने थे और उसका एक विकेट बाकी था लेकिन गुलाम फातिमा पांचवीं गेंद पर रन आउट हो गयीं।तेज गेंदबाज शबनम इस्माइल ने आखिरी ओवर में दो विकेट लिये जिसकी मदद से दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को छह रन से हरा दिया।

आखिरी ओवर में पाकिस्तान को दस रन की जरूरत थी । इस्माइल ने तीन रन देकर दो विकेट चटकाये और अपनी टीम को टूर्नामेंट में दूसरी जीत दिलाई।

पाकिस्तान की तरफ से ओमाइमा सोहैल ने सर्वाधिक 65 रन और निदा डार ने 55 रन बनाये। निदा डार आठवें बल्लेबाज के रूप में टीम के 213 के स्कोर पर आउट हुईं जिसके पाद पाकिस्तान की पारी 217 रन पर सिमट गयी।

इस्माइल ने आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर डायना बेग को खुद ही लपककर उनकी 13 रन की पारी का अंत कर दिया। इस्माइल के तीन विकेटों के अलावा मरीज़ान काप और अयाबोंगा खाका ने दो-दो विकेट हासिल किये। शबनम इस्माइल को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी