Pakistan Cricket Board : भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मंगलवार को 17 मई से पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के फिर से शुरू होने की पुष्टि की। पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने सोशल मीडिया पर कहा कि लीग के बचे हुए मैचों के कार्यक्रम जल्द ही घोषित किए जाएंगे इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा।
सूत्र ने कहा, मुख्य मुद्दा विभिन्न फ्रेंचाइजी के साथ सभी विदेशी खिलाड़ियों को शेष मैचों के लिए वापस पाकिस्तान लाना है। बोर्ड और फ्रेंचाइजी यह सुनिश्चित करने के लिए काफी मेहनत कर रहा है कि पीएसएल सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ पूरा किया जाए। (भाषा)