लंदन। पाकिस्तान क्रिकेट लीग (पीएसएल) में भ्रष्टाचार और स्पॉट फिक्सिंग को लेकर चल रही जांच में 1 ब्रिटिश नागरिक को गिरफ्तार किया गया है, जो इस मामले में तीसरी गिरफ्तारी है। इसकी जानकारी ब्रिटिश नेशनल क्राइम एजेंसी (एनसीए) ने दी है।
एनसीए ने इस महीने की शुरुआत में 2 और लोगों को स्पॉट फिक्सिंग जांच के दौरान गिरफ्तार किया था। इस मामले में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद भी जांच कर रही है। इससे पहले पीसीबी ने पीएसएल में खेल रहे 3 खिलाड़ियों को भी निलंबित किया था जिसमें पूर्व टेस्ट ओपनर नासिर जमशेद भी शामिल हैं।