कई क्रिकेट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा को राहुल द्रविड़ का क्लोन मानते हैं। दोनों ही एक क्लासिक टेस्ट बल्लेबाज हैं। दोनों ही दांए हाथ के बल्लेबाज अपनी तकनीक के लिए जाने जाते हैं। खासकर ऐसी पिच पर जहां घास हो, टीम को इन दोनों से ही उम्मीद रही है।
पुजारा ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में अपना बेहतरीन फॉर्म जारी रखा और 12 चौकोे की मदद से 77 रन बनाए। इस पारी को उन्होंने 200 से ज्यादा गेंद खेलकर पूरा किया। इस कारण ऐसा लग रहा था कि आज तो पुजारा नहीं द्रविड़ ही खेल रहे हैं।गौरतलब है कि सिडनी में ही चेतेश्वर पुजारा ने पिछली बोर्डर गावस्कर सीरीज में 193 रनों का शानदार पारी खेली थी।