क्रिकेट लीजेंड सचिन ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा, 'कायरतापूर्ण, नृशंस, नि:शब्द...शहीदों के परिजनों को मेरी संवेदना। हमले में घायल हुए जवानों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। सैनिकों के जज्बे को मेरा सलाम।'
सचिन के अलावा विराट, गंभीर, सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण, रोहित शर्मा, शिखर धवन, सुरेश रैना और मोहम्मद कैफ ने भी ट्वीट कर इस हमले की भर्त्सना की और शहीदों के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
कप्तान विराट ने कहा, 'पुलवामा हमले की खबर सुनकर स्तब्ध हूं, मैं इस हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं और साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'
सहवाग ने कहा, सीआरपीएफ जवानों पर कायरतापूर्ण हमले की खबर सुनकर बेहद दुख हुआ। नि:शब्द हूं, इस दर्द को बयां करने के लिए शब्द नहीं है। घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। उन्होंने साथ ही कहा, 'सुधर जाओ वरना सुधार देंगे।
पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए ट्वीट कर लिखा, 'हां अलगावादियों से बात होनी चाहिए। हां पाकिस्तान से बात होनी चाहिए लेकिन इस बार आमने-सामने बैठकर बात नहीं होगी इस बार बातचीत जंग के मैदान में होगी। बस अब बहुत हुआ।'