लगातार दस साल तक प्लेआफ में जगह नहीं बना सकी पंजाब किंग्स ने सिर्फ सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह और फिनिशर शशांक सिंह को बरकरार रखा है।
पंजाब किंग्स ने सिर्फ 9 . 5 करोड़ रूपये खर्च किये हैं जो शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह पर खर्च हुए । वे नीलामी में 110 . 5 करोड़ रूपये का पर्स और चार आरटीएम (राइट टू मैच ) कार्ड लेकर उतरेंगे।
इसका मतलब यह है कि प्रीति जिंटा और नेस वाडिया की फ्रैंचाइजी सबसे ज्यादा रकम लेकर नीलामी में उतरेगी और उनके पास ना केवल दूसरे खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने का मौका रहेगा बल्कि अपने 4 खिलाड़ियों को राइट टू मैच के जरिए वापस लाने का मौका भी रहेगा।
टीम ने अर्शदीप सिंह जैसे तेज गेंदबाज और आशुतोष सिंह जैसे फीनिशर को भी टीम में शामिल नहीं किया है।