DCvsPBKS धर्मशाला में जारी पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच 10 ओवर बाद रद्द कर दिया गया। जब मैच रोका गया तब पंजाब किंग्स की 122 रनों की सलामी साझेदारी टूटी ही थी। प्रियांश आर्या 34 गेंदो में 70 रनों (5 चौके, 6 छक्के)के स्कोर पर टी नटराजन का शिकार बने थे। दूसरे छोर पर खड़े प्रभसिमरन सिंह ने 28 गेंदो में 7 चौके के साथ नाबाद खड़े थे। पंजाब 10.1 ओवर में 122 रन बना चुकी थी।
इससे पहले पंजाब किंग्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 58वें मैच में टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
आज यहां पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। श्रेयस ने कहा कि आउटफ़ील्ड अभी थोड़ी सी गीली। इस कारण से हमने यह फैसला लिया। उन्होंने कहा कि टीम में कोई बदलाव नहीं किया।
वही दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने कहा कि वह पहले गेंदबाज़ी ही करना चाहते थे, क्योंकि बारिश आ सकती थी और दूसरी पारी में उनके बल्लेबाज़ सही तरीक़े से कैलकुलेट करते हुए बल्लेबाज़ी कर सकते थे। उन्होंने कहा कि टीम एक बदलाव है आज विप्रज की जगह पर माधव तिवारी खेल रहे हैं।
दिल्ली कैपिटल्स (एकादश): फाफ डुप्लेसी, केएल राहुल (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, समीर रिज़वी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, माधव तिवारी, मिचेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव और टी नटराजन।