शून्य पर आउट होने के बाद पृथ्वी शॉ के चयन पर उठे सवाल
गुरुवार, 17 दिसंबर 2020 (13:30 IST)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शून्य पर आउट हुए पृथ्वी शॉ प्रशंसकों के निशाने पर आ गए हैं। क्रिकेट प्रेमी इस बात से भी नाराज हैं कि शुभमन गिल के स्थान पर शॉ को मौका दिया गया है।
गौरव एसआरके ने ट्वीट कर लिखा- मेरा बीसीसीआई से आग्रह है कि युवराज सिंह के सम्मान में 12 नंबर जर्सी को ही रिटायर कर देना चाहिए। राहुल ने उन्हें किंग ऑफ डक बताया। सम्राट मजूमदार ने लिखा- लगातार जीरो पर पृथ्वी शॉ।