दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक विश्व कप के बाद वनडे से लेंगे संन्यास

मंगलवार, 5 सितम्बर 2023 (19:30 IST)
South Africa दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज Quinton De Kockक्विंटन डिकॉक भारत में आगामी 50 ओवर के विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेंगे।क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने ‘एक्स’ पर डिकॉड के संन्यास की योजना की घोषणा की।

डिकॉक दक्षिण अफ्रीका के लिए 140 वनडे और 80 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने क्रमश: 5966 और 2277 रन बनाये हैं।उसने लिखा, ‘‘क्विंटन डिकॉक ने भारत में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के समाप्त होने के बाद वनडे क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा कर दी है। ’’

Quinton De Kock has announced his retirement from ODIs after the upcoming 50-over World Cup.#DeKock #QuintonDeKock #RSA #SouthAfrica #WorldCup #WC2023 #Cricketook pic.twitter.com/EfaP6xrFGZ

— Cricket Book (@cricketbook_) September 5, 2023
डिकॉड का संन्यास का फैसला क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के भारत में पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक होने वाले विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा के बाद आया है जिसकी अगुआई तेम्बा बावुमा करेंगे।दिसंबर 2021 में डिकॉक ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी