भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच नौ नवंबर से राजकोट में शुरू हो रहा है। भारत ने अपनी 15 सदस्यीय टीम में तीन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन, अमित मिश्रा और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को शामिल किया है। अश्विन भारत में खेले 22 टेस्ट मैचों में अब तक 153 विकेट ले चुके हैं।