आर अश्विन आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर

भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्र अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का एक बड़ा इनाम जीतकर कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। इस साल जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले रविचंद्रन अश्विन को आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द इयर पुरस्कार के लिए चुना गया।। इससे पहले सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ आईसीसी का यह प्रतिष्ठित पुरस्कार जीत चुके हैं। 

 
आईसीसी 2016 अवार्ड्स में इस बार अश्विन ने कुल दो पुरस्कारों पर अपना कब्जा जमाया। वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बनने के अलावा उन्होंने टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द इयर का अवार्ड भी अपने नाम किया। 
 
आर अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 28 विकेट लिए थे और भारत को सीरीज़ जिताने में बड़ी भूमिका निभाई थी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें