भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्र अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का एक बड़ा इनाम जीतकर कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। इस साल जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले रविचंद्रन अश्विन को आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द इयर पुरस्कार के लिए चुना गया।। इससे पहले सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ आईसीसी का यह प्रतिष्ठित पुरस्कार जीत चुके हैं।