यादव पिछले कुछ समय से लगातार नहीं खेले हैं। उन्होंने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में अपने 10 ओवरों में 84 रन देकर 2 विकेट चटकाए। यह दौरे पर उनका पहला मैच था, उन्हें 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंतिम एकादश से बाहर रखा गया था।
श्रीधर ने दूसरे वनडे की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को कहा, ‘वह पूरी तरह से फिट है और उसे कोई चोट नहीं लगी है। वह सभी मैच खेलने के लिए बिलकुल ठीक है। वह काफी वनडे खेल चुका है, उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी तीन मैच खेले थे। वह टी20 में नहीं खेला था क्योंकि चहल उसमें था। शायद कुलदीप उस तरह का गेंदबाज है जिसे लय हासिल करने के लिए काफी ओवरों की जरूरत होती है।’
उन्होंने कहा, ‘यह बिलकुल लेग स्पिनर वाली समस्या है। वह काफी कम मैच खेल रहा है। मुझे लगता है कि वह काफी अच्छा गेंदबाज है और उसमें काफी कौशल है। मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड के खिलाड़ी उसे काफी अच्छी तरह से खेले।’