चिटगांव। अफगानिस्तान (Afghanistan) के धाकड़ खिलाड़ी रहमत शाह (Rahmat Shah) ने टेस्ट क्रिकेट में नया इतिहास रच डाला है। बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार से शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में रहमत ने शानदार शतक जड़ा। रहमत अफगानिस्तान के ऐसे पहले क्रिकेटर हैं, जिन्होंने टेस्ट मैच में शतक जड़ा है।
आयरलैंड के खिलाफ शतक चूके थे रहमत शाह : 4 महीने पहले रहमत शाह इतिहास रचने के बिलकुल नजदीक पहुंच गए थे लेकिन शतक नहीं जमा पाए थे। यह वाकया मार्च महीने का है, जब वे आयरलैंड के खिलाफ केवल 2 रनों से सैकड़ा नहीं बना पाए थे और 98 रनों पर आउट हो गए। लेकिन आज उन्होंने क्रिकेट के छुपे रुस्तम कहे जाने वाले बांग्लादेश के खिलाफ अपने सिर पर शतक का सेहरा बांध लिया।
रहमत बने टीम के लिए संकटमोचक : गुरुवार से शुरू हुए बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच पहले टेस्ट मैच में एक वक्त अफगानिस्तान की टीम 48 रन पर 2 विकेट खोने के बाद रनों के लिए संघर्ष कर रही थी। ऐसे में तीसरे नंबर पर उतरे रहमत शाह टीम के लिए संकटमोचक बनकर सामने आए और विकेट के एक छोर पर पर खूंटा गाड़कर खड़े रहे।