राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया को मिली पहली जीत, मैच से पहले पिच देखने आए (वीडियो)

बुधवार, 17 नवंबर 2021 (23:31 IST)
राहुल द्रविड़ की टीम इंडिया की कोचिंग एक योजना के तहत दी गई थी। उनका अनुशासन, युवा खिलाड़ियों से प्रेम, क्रिकेट की अबूझ समझ के चलते उनको भारतीय टीम का कोच नियुक्त किया गया।

राहुल द्रविड़ की कोचिंग के सफर की शुरुआत अच्छी हुई है। भारत ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हरा दिया। और टी-20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई। हालांकि द्रविड़ की अगुवाई में भारतीय टीम मैच के अंतिम लम्हों में वैसा खेलती हुई नजर आई जैसा खुद कभी द्रविड़ खेलते थे।

मैच के अंतिम 5 ओवरो में टीम 43 रन बना पायी जो ओस के कारण काफी कम रन हैं। मैच इतना करीबी मामला होना नहीं चाहिए था जो टीम इंडिया ने अंत तक बना दिया। लेकिन पंत भला तो सब भला और राहुल द्रविड़ की कोचिंग के सफर  की शुरुआत शानदार रही।

पिच देखने आए राहुल द्रविड़ अलग अंदाज में दिखे

आज टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री नहीं राहुल द्रविड़ मैच शुरु होने से पहले पिच देखने आए। वैसे तो जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच को वह भली भांति से जानते हैं क्योंकि  आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए वह कुछ साल खेल चुके हैं।

 What does the pitch have in store? #TeamIndia Head Coach Rahul Dravid has a close look at the wicket. #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/cpK86uj51v

— BCCI (@BCCI) November 17, 2021
फिर भी उन्होंने पिच का एक औपचारिक निरीक्षण किया। पिच के दोनों छोर पर वह गए और हाथ लगाकर पिच को देखा। इस बार क्रिकेट फैंस को एक फिट राहुल द्रविड़ देखने को मिले। करीब 20 साल पहले वह अपनी बल्लेबाजी के लिए पिच देखते थे लेकिन आज वह बतौर कोच पिच देखने आए।  

क्या हुआ मैच में

कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल की सलामी साझेदारी के बाद सूर्यकुमार यादव की आतिशी पारी के कारण भारत ने न्यूजीलैंड को 5  विकटों से परास्त कर दिया।सूर्यकुमार यादव ने 40 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 62 रनों की पारी खेली हालांकि वह टीम को जीत नहीं दिला सके और बोल्ट की गेंद पर बोल्ड हो गए।

सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद मैच में थोड़ा रोमांच आ गया। उनके आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर पिच पर आए जो सिर्फ 5 रनों पर आउट हो गए।

अंतिम ओवर में भारत को जीत के लिए 10 रनों की दरकार थी लेकिन न्यूजीलैंड के सभी प्रमुख गेंदबाज अपने ओवरों का कोटा पूरा कर चुके थे और इस कारण आज 0 पर आउट हुए बल्लेबाज डेरेल मिचेल को गेंदबाजी थमाई गई।

इस ओवर में डेरेल मिचेल ने एक विकेट भी लिया लेकिन उन्होंने 2 वाइड और 2 चौके देकर भारत के लिए सीरीज में पहली जीत का रास्ता साफ कर दिया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी