गणेश सतीश ने 31 गेंद में 39 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे जबकि अपूर्व वानखाडे ने 24 रन का योगदान दिया। कप्तान फजल ने 20 और कर्ण शर्मा ने 17 गेंद में 22 रन जोड़े। इसके जवाब में राजस्थान ने तेज शुरुआत की, जिसमें सलामी बल्लेबाज गढ़वाल और अंकित एस लाम्बा (26) ने महज 5 ओवर में 42 रन जोड़ लिए। गढ़वाल ने अपनी 54 गेंद की पारी के दौरान तीन चौके और एक छक्का जमाया। उन्होंने टीएन ढिल्लो के साथ मिलकर राजस्थान को दो ओवर रहते जीत दिलाई।