RRvsGTराजस्थान रॉयल्स ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 47वें मैच में टॉस जीतकर गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।आज यहां राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
टॉस के बाद पराग ने कहा कि पिच अच्छी दिख रही है, थोड़ा कम उछाल देखने को मिल सकता है। राजस्थन ने आज टीम में दो बदलाव किये है फजलहक फारूकी और तुषार देशपांडे की जगह महेश दीक्षाना और युद्धवीर सिंह को एकादश में जगह दी गई है।वहीं गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि वह भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि आज के मैच में एक बदलाव है करीम जनत अपना पदार्पण कर रहे हैं।(एजेंसी)