रजत पाटीदार ने सरफराज खान को पछाड़ जीती डेब्यू रेस, देखें दोनों के आकंड़े

WD Sports Desk

शुक्रवार, 2 फ़रवरी 2024 (11:17 IST)
Rajat Patidar won the debut race ahead of Sarfaraz Khan IND vs ENG 2nd Test : इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच Visakhapatnam के Dr YS Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium में खेला जा रहा है और इस मैच में इंदौर के रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने डेब्यू रेस में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को पछाड़ा, जिनके आंकड़े पिछले तीन वर्षों से  प्रथम श्रेणी क्रिकेट (First Class Cricket) में आश्चर्यजनक रूप से अच्छे हैं।



रजत पाटीदार को विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह चुना गया था जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो मैच से कुछ निजी कारणों की वजह से अपना नाम वापस ले लिया था। रजत पाटीदार ने पिछले साल दिसंबर में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था, रजत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक वन डे मैच खेलने का मौका मिला था जहाँ उन्होंने 22 रन बनाए थे।  
 
 
रजत पाटीदार का FC Career 
रजत पाटीदार का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में प्रभावशाली ट्रैक रिकॉर्ड है, उन्होंने 55 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और 45.97 की औसत से 4000 रन बनाए हैं। विशेष रूप से, इंग्लैंड लायंस (England Lions) के खिलाफ उनकी हालिया 111 और 151 रनों की आकर्षक पारियां दबाव में चमकने की उनकी क्षमता को रेखांकित करती हैं। उन्होंने तीन मुकाबलों में 111, 151 और 4 का स्कोर बनाया था। 

ALSO READ: रजत पाटीदार ने सरफराज खान को पछाड़ जीती डेब्यू रेस, देखें दोनों के आकंड़े
सरफराज खान का FC Career 
सरफराज खान का रिकॉर्ड और भी अधिक उल्लेखनीय रहा है, उन्होंने First Class Cricket में 69.85 के औसत से 45 मैचों में 3912 रन बनाए हैं जिनमे 14 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं।  उनके हालिया प्रदर्शन ने बेजोड़ निरंतरता का प्रदर्शन किया है। इसलिए कुछ लोगो के लिए उन्हें टीम में न चुना जाना एक सवाल पैदा करता है।  

 
दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम :
(India XI for Visakhapatnam Test)
Yashasvi Jaiswal, Rohit Sharma (C), Shubman Gill, Rajat Patidar, Shreyas Iyer, Srikar Bharat, Ravichandran Ashwin, Axar Patel, Jasprit Bumrah, Mukesh Kumar, Kuldeep Yadav
 
 
दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम :
9England XI for Visakhapatnam Test)
 Zak Crawley, Ben Duckett, Ollie Pope, Joe Root, Jonny Bairstow, Ben Stokes (C), Ben Foakes, Rehan Ahmed, Tom Hartley, Shoaib Bashir, James Anderson

वेबदुनिया पर पढ़ें