जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर हुए फिदायीन हमले में सीआरपीएफ के 40 से अधिक जवान शहीद हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। इस हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश है और लोग पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
आईपीएल अध्यक्ष ने कहा, हमारी स्थिति बहुत ही स्पष्ट है। जब तक हमें सरकार की स्वीकृति नहीं मिल जाती है तब तक हम पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं खेलेंगे। खेल को इन सब चीजों से ऊपर रखा जाना चाहिए लेकिन यदि कोई आतंकवाद का समर्थन कर उसे बढ़ावा दे रहा है तो निश्चित तौर पर इसका प्रभाव खेल पर पड़ेगा।