राजकोट वनडे के लिए टिकटों की बिक्री सुस्त

बुधवार, 14 अक्टूबर 2015 (08:38 IST)
अहमदाबाद। दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच 18 अक्टूबर को गुजरात के राजकोट में होने वाले तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के टिकटों की बिक्री मंगलवार से शुरू हुई। पर पहले ही  दिन इसे तय समयसीमा से दो घंटे पहले ही रोक दिया गया और मात्र 2000 टिकटों की ही बिक्री हुई।     
राज्य में पटेल अथवा पाटीदार समुदाय को आरक्षण दिलाने की मांग को लेकर आंदोलनरत पाटीदार अनामत आंदोलन समिति और कुछ अन्य समूहों की ओर से मैच के दौरान प्रदर्शन की चेतावनी के कारण टिकटों की बिक्री के दौरान सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। बिना पहचान पत्र की जांच के टिकट नहीं दिए जा रहे हैं तथा एक व्यक्ति को अधिकमत दो टिकट देने के नियम का सख्ती से पालन किया जा रहा है।
    
सौराष्ट्र क्रिकेट एशोसिएशन के सूत्रों ने टिकट की बिक्री निर्धारित समय से कुछ पहले रोके जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि खिड़की के जरिए 24 हजार टिकट बेचे जाने हैं पर कड़े नियमों के कारण इसकी तेज रफ्तार बिक्री प्रभावित हुई है। आम तौर पर ऐसे मैचों के टिकट एक दिन में ही बिक जाते हैं। 
 
सूत्रों ने बताया कि टिकट लेने के लिए लंबी कतार लगी थी पर हर व्यक्ति के पहचान पत्र की कड़ाई से जांच की जा रही थी। इस दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई  थी। पर दोपहर बाद इसमें कुछ ढिलाई होने से एहतियात के तौर पर टिकट बिक्री समय से पहले ही रोक दी गई। 
 
एशोसिएशन ने समिति के नेता हार्दिक पटेल से मैच को राजनीति का अखाड़ा नहीं बनाने की अपील की है पर उन्होंने मैच के लिए अपने समर्थकों की ओर से 16000 से अधिक टिकट खरीद खास तरह की ड्रेस और नारेबाजी के जरिए प्रदर्शन करने का एलान कर रखा है। (वार्ता) 
 
 


वेबदुनिया पर पढ़ें