IND vs ENG Live Score : भारत ने रविवार को यहां तीसरे टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड को 434 रन से हराकर पांच मैच की टेस्ट सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल की। यह रनों के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी जीत है। भारत ने यशस्वी जायसवाल (214 रन) के दोहरे शतक, शुभमन गिल के 91 रन और सरफराज खान के नाबाद 68 रन से दूसरी पारी चार विकेट पर 430 रन पर घोषित कर इंग्लैंड को जीत के लिए 557 रन का लक्ष्य दिया।