दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि आचरेकर ने भारतीय क्रिकेट को अनमोल ‘नगीना’ दिया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘रमाकांच आचरेकर सर के निधन पर मेरी श्रृद्धांजलि। सर ने भारतीय क्रिकेट को एक नगीना दिया।’
बीसीसीआई ने ट्वीट किया, ‘बीसीसीआई द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त गुरु रमाकांत आचरेकर के निधन पर संवेदना व्यक्त करता है। उन्होंने महान क्रिकेटर ही नहीं बनाए बल्कि उन्हें अच्छा इंसान बनने की भी शिक्षा दी। भारतीय क्रिकेट में उनका योगदान अनमोल है।'