रमीज राजा के PCB अध्यक्ष बनते साथ ही सीरीज हुई रद्द, बिफरे न्यूजीलैंड बोर्ड पर

शनिवार, 18 सितम्बर 2021 (11:32 IST)
रावलपिंडी:रमीज राजा के लिए शुरुआत में यह हफ्ता जितना बेहतरीन था अंत उतना ही दुखद हुआ। सोमवार को तो वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के 36वें अध्यक्ष बने थे और शुक्रवार को पाकिस्तान उनकी अध्यक्षता में पहली सीरीज खेलने जा रहा था लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

न्यूज़ीलैंड का पाकिस्तान दौरा रद्द होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज़ राजा दौरे के रद्द होने के बाद काफ़ी नाराज़ दिखे और ट्वीट करते हुए कहा कि 'किस दुनिया में जी रहा है न्यूज़ीलैंड'

Crazy day it has been! Feel so sorry for the fans and our players. Walking out of the tour by taking a unilateral approach on a security threat is very frustrating. Especially when it’s not shared!! Which world is NZ living in??NZ will hear us at ICC.

— Ramiz Raja (@iramizraja) September 17, 2021
पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आज़म ने भी न्यूज़ीलैंड के इस फै़सले पर निराशा जताते हुए लिखा कि श्रृंखला के अचानक स्थगित होने से बेहद निराशा हुई, यह सीरीज़ लाखों पाकिस्तान क्रिकेट प्रशंसकों के चेहरे पर मुस्कान वापस ला सकती थी।

Extremely disappointed on the abrupt postponement of the series, which could have brought the smiles back for millions of Pakistan Cricket Fans. I've full trust in the capabilities and credibility of our security agencies. They are our pride and always will be! Pakistan Zindabad!

— Babar Azam (@babarazam258) September 17, 2021
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ जैसन गिलेस्पी ने लिखा कि आज का दिन पाकिस्तान क्रिकेट और इनके फ़ैंस के लिए काफ़ी निराशजनक रहा है।

It is making me more sad thinking about how upset our fans must be after receiving this news. To the world, I want to repeat our country is safe for cricket.

To our fans, We the Pakistan team promise we will turn these sad feelings into happy ones In Shaa Allah
 Zindabad

— Hassan Ali  (@RealHa55an) September 17, 2021
पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज़ इमाम उल हक़ ने ट्वीट करते हुए लिखा, ' मेरा देश क्रिकेट के लिए सुरक्षित है। यह हमारे लिए एक टीम के रूप में और सभी प्रशंसकों के लिए एक बुरा क्षण है।

ग्रांट एलियट ने ट्वीट करते हुए लिखा कि यह खिलाड़ियों और फ़ैंस के लिए बुरा क्षण है।

My country is safe. And my country is safe for cricket. This is a heartbreaking moment for us as a team and for all the fans. We will keep making our efforts iAPakistan Zindabad!

— Imam Ul Haq (@ImamUlHaq12) September 17, 2021
सीरीज़ के रद्द होने पर पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ हसन अली ने ट्वीट किया कि यह सोचकर मुझे और भी दुख हो रहा है कि इस ख़बर मिलने के बाद हमारे प्रशंसक कितने परेशान होंगे।

वहीं वेस्टइंडीज़ के पूर्व कप्तान डेरेन सैमी ने लिखा कि मैं पिछले 6 साल से पाकिस्तान में क्रिकेट खेल रहा हूं और मैने वहां काफ़ी सुरक्षित महसूस किया है।

पाकिस्तानी स्पिनर शदाब ख़ान ने निराशा जताते हुए ट्वीट किया कि हमने पाकिस्तान में क्रिकेट को वापस लाने के लिए काफ़ी मेहनत की है। पीएसएल और पाकिस्तान का दौरा करने वाली अन्य टीमें हमारे आतिथ्य और सुरक्षा व्यवस्था का प्रमाण हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी