हेरात ने पहली पारी में 72 रन पर तीन विकेट और दूसरी पारी में 59 रन पर छह विकेट लेकर श्रीलंका को 259 रन से जीत दिलाई। हेरात ने नौ विकेटों के साथ ही टेस्ट मैचों में अपने विकेटों की संख्या 79 टेस्टों में 366 पहुंचा दी है और इसके साथ ही उन्होंने न्यूजीलैंड के लेफ्ट आर्म स्पिनर डेनियल वेटोरी का 113 टेस्टों में 362 विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ दिया।