रानी ने कहा कि हम एशियाई खेलों और एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में स्वर्ण पदक जीतना चाहते थे लेकिन कुल मिलाकर पिछले साल प्रदर्शन अच्छा रहा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों में इंग्लैंड को 2-1 से हराना और विश्व कप में लंदन में उनसे 1-1 से ड्रॉ खेलना और गोल्ड कोस्ट में सेमीफाइनल तक पहुंचने से टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है।
रानी ने कहा कि हम बड़े टूर्नामेंटों में कड़ी चुनौती दे रहे हैं। हमें विरोधी टीमें अब हलके में नहीं ले रहीं और यह हमारी इस साल की सबसे बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि हमारी अंडर 18 टीम ने भी युवा ओलंपिक खेलों में अच्छा प्रदर्शन करके रजत पदक जीता। नए खिलाड़ी उभर रहे हैं और सीनियर भी अपनी उपयोगिता बनाए रखने के लिए बेहतर प्रदर्शन को लालायित है। टीम में जगह पाने के लिए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा है। (भाषा)