उमंग शर्मा के शतक के बावजूद बंगाल को अहम बढ़त मिली

शनिवार, 15 अक्टूबर 2016 (19:12 IST)
जयपुर। बंगाल ने उत्तरप्रदेश के उमंग शर्मा के शतक और सरफराज खान के अर्द्धशतक के बावजूद यहां उत्तरप्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में पहली पारी में 56 रन की अहम बढ़त हासिल की। बंगाल की 466 रन की पहली पारी के जवाब में उत्तर प्रदेश की टीम 112.4 ओवर में 410 रन पर सिमट गई। 
उमंग (136 रन) और सरफराज (85 रन) ने चौथे विकेट के लिए 139 रन की साझेदारी की लेकिन यह भागीदारी उत्तर प्रदेश की टीम के लिए कम से कम तीन अंक सुनिश्चित करने के लिए काफी नहीं थी। स्टंप तक बंगाल की टीम ने बिना विकेट गंवाए 30 रन बना लिए थे और उनकी कुल बढ़त 86 रन की हो गई।
 
उत्तरप्रदेश ने तीन विकेट पर 126 रन से आगे खेलना शुरू किया। उसके दोनों बल्लेबाजों ने स्कोर 188 रन तक पहुंचा दिया लेकिन आरसीबी के बल्लेबाज सरफराज को सयान शेखर मंडल की गेंद पर अभिमन्यु ईश्वरन ने कैच लेकर आउट कर दिया, उन्होंने 124 गेंदों का सामना किया।
 
कप्तान एकलव्य द्विवेदी (17) ज्यादा लंबे समय तक नहीं टिक सके, उन्हें सयान घोष ने आउट किया। उमंग आउट होने वाले सातवें बल्लेबाज रहे, वह प्रज्ञान ओझा (101 रन देकर दो विकेट) की गेंद को समझ नहीं सके और आसान रिटर्न कैच देकर पवेलियन लौट गए। 
 
उत्तर प्रदेश का स्कोर तक सात विकेट पर 321 रन था। कुलदीप यादव (100 गेंद  में 63 रन) ने भी पीयूष चावला (34) के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश की। इम्तियाज अहमद (नाबाद 26) ने भी अहम योगदान दिया। लेकिन ऑफ स्पिनर आमिर गनी (72 रन देकर तीन विकेट) ने चावला और यादव दोनों के विकेट झटके। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें