रणजी ट्रॉफी राउंड-अप : पंजाब को पारी की जीत की सुगंध

सोमवार, 27 नवंबर 2017 (19:36 IST)
अमृतसर। पंजाब को सेना के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप 'डी' मैच के तीसरे ही दिन सोमवार को जीत की सुगंध मिल गई है। पंजाब के 6 विकेट पर 645 रनों पर पारी घोषित के जवाब में सेना ने 4 विकेट 130 रनों से आगे खेलते हुए पहली पारी में 315 रन बनाए और उसे फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा।

सेना की पहली पारी में 8वें नंबर के बल्लेबाज विकास यादव ने 71 और नौवें नंबर के बल्लेबाज दिवेश पठानिया ने 68 रन बनाकर अपनी टीम को 7 विकेट पर 188 रनों से उबारा।
 
फॉलोऑन खेलते हुए सेना ने दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 118 रन बना लिए हैं और उसे पारी की हार से बचने के लिए अभी 212 रन और बनाने हैं। पंजाब यदि इस मैच में पारी से जीत हासिल कर लेता है तो भी उसके लिए नॉकआउट में जाना मुश्किल है। 7 अंक मिलने की स्थिति में पंजाब के 22 अंक हो जाएंगे। 
 
बंगाल का दावा मजबूत : कोलकाता में ग्रुप 'डी' से दूसरी टीम के रूप में नॉकआउट में जाने के लिए बंगाल का दावा मजबूत हो गया है। बंगाल ने गोवा के खिलाफ पहली पारी में बढ़त हासिल कर अपने लिए 3 अंक सुनिश्चित कर लिए हैं। बंगाल ने दूसरी पारी में 3 विकेट पर 108 रन बना लिए हैं और उसकी कुल बढ़त 177 रन की हो गई है। बंगाल यदि यह मैच नाटकीय अंदाज में हार जाता है तभी पंजाब के लिए उम्मीदें बन सकती है। इस ग्रुप से विदर्भ की टीम पहले ही नॉकआउट में पहुंच चुकी है। 
 
गुजरात, केरल, सौराष्ट्र में होड़ तेज : रांची में ग्रुप 'बी' में गुजरात, केरल और सौराष्ट्र में होड़ तेज हो गई है। तीनों ही टीमें तीसरे दिन की समाप्ति तक नॉकआउट की रेस में बनी हुई है। रांची में गुजरात के खिलाफ झारखंड को फॉलोऑन करना पड़ा। झारखंड ने 3 विकेट 98 रनों से आगे खेलते हुए 242 रन बनाए। झारखंड ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट पर 106 रन बना लिए हैं और वह अभी 63 रनों से पीछे है। गुजरात यदि यह मैच जीतता है तो वह सीधे नॉकआउट में चला जाएगा। 
 
गुजरात, केरल, सौराष्ट्र में होड़ तेज : ग्रुप 'बी' में गुजरात, केरल और सौराष्ट्र में होड़ तेज हो गई है। तीनों ही टीमें तीसरे दिन की समाप्ति तक नॉकआउट की रेस में बनी हुई है। रांची में गुजरात के खिलाफ झारखंड को फॉलोऑन करना पड़ा। झारखंड ने 3 विकेट 98 रनों से आगे खेलते हुए 242 रन बनाए। झारखंड ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट पर 106 रन बना लिए हैं और वह अभी 63 रनों से पीछे है। गुजरात यदि यह मैच जीतता है तो वह सीधे नॉकआउट में चला जाएगा। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी