रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी मैच के पहले दिन दिल्ली के खिलाफ केरल ने 7 विकेट पर 291 रन बनाए

शुक्रवार, 14 दिसंबर 2018 (18:54 IST)
तिरूवनंतपुरम। ओपनर पोनम राहुल (77), विनुप मनोहरन (नाबाद 77) और जलज सक्सेना (68) के शानदार अर्द्धशतकों से केरल ने दिल्ली के खिलाफ रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी मैच के पहले दिन शुक्रवार को सात विकेट पर 291 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।
 
 
राहुल ने 129 गेंदों की पारी में 10 चौके और दो छक्के लगाए जबकि क्रीज पर जमे हुए मनोहरन ने 176 गेंदों में सात चौके लगाए। सक्सेना ने 113 गेंदों की पारी में आठ चौके लगाए। दिल्ली की ओर से शिवम शर्मा ने 78 रन पर चार विकेट लिए। आकाश सूदन, विकास मिश्रा और शिवांग वशिष्ठ को एक एक विकेट मिला। 
 
बिहार ने मेघालय को 125 पर समेटा : शिलांग आशुतोष अमन (51 रन पर आठ विकेट) की घातक गेंदबाजी से बिहार ने मेघालय को प्लेट ग्रुप मुकाबले की पहली पारी में 125 रन पर समेट दिया। मेघालय के लिए ओपनर राज बिस्वा ने सर्वाधिक 56 रन बनाए। बिहार ने स्टम्प्स तक दो विकेट पर 80 रन बना लिए हैं और वह पहली पारी में 45 रन से पीछे है। 
 
पंजाब के खिलाफ तमिलनाडु के 9 विकेट गंवाकर 213 के साथ  मोहाली में मनप्रीत गोनी (55 रन पर पांच विकेट) और बलतेज सिंह (43 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी से पंजाब ने तमिलनाडु को ग्रुप बी मैच की पहली पारी में नौ विकेट पर 213 रन पर रोक दिया। तमिलनाडु के लिए विजय शंकर ने 122 गेंदों में सात चौकों की मदद से सर्वाधिक 71 रन बनाए। 
 
मिलिंद कुमार ने ठोका सत्र का चौथा शतक, 1000 रन पूरे : जोरहाट जबरदस्त फार्म में खेल रहे मिलिंद कुमार (139) के सत्र के चौथे शतक की बदौलत सिक्किम ने प्लेट ग्रुप मुकाबले में मिजोरम के खिलाफ नौ विकेट पर 321 रन का मजबूत स्कोर बना लिया। मिलिंद ने 136 गेंदों की पारी में 18 चौके लगाए। 
 
दिल्ली के मिलिंद इस सत्र में सिक्किम की ओर से खेल रहे हैं और इस शतकीय पारी से पहले इस सत्र में उन्होंने 261, 224, 133, 96 और नाबाद 77 के स्कोर बनाए हैं। सत्र का उनका यह चौथा शतक है। इसी के साथ उन्होंने इस रणजी सत्र में छठे मैच में ही 1000 रन पूरे कर लिए हैं। 
 
राजस्थान 135 पर लुढ़का : भुवनेश्वर कप्तान महिपाल लोमरोर की 85 रन की शानदार पारी के बावजूद राजस्थान की टीम ओड़िशा के खिलाफ ग्रुप सी मैच में मात्र 135 रन पर लुढ़क गई। बसंत मोहंती ने 20 रन पर छह विकेट झटके। ओड़िशा ने दिन की समाप्ति तक चार विकेट खोकर 78 रन बना लिए। (वार्ता)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी