दिल्ली की इस सत्र में 6 मैचों में यह पहली जीत है और उसके 13 अंक हो गए हैं। मध्यप्रदेश को दूसरी तरफ 6 मैचों में पहली हार का सामना करना पड़ा और उसके खाते में 18 अंक हैं। मध्यप्रदेश की पहली पारी में 41 रनों पर 6 विकेट लेने वाले मिश्रा ने दूसरी पारी में 30 रनों पर 6 विकेट लेकर मैच में कुल 71 रनों पर 12 विकेट हासिल किए और एक मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
दिल्ली ने मध्यप्रदेश को दूसरी पारी में 157 रनों पर निपटाया जिससे उसे जीत के लिए 29 रनों का लक्ष्य मिला। दिल्ली ने 6.4 ओवर में एक विकेट पर 31 रन बनाकर फिरोजशाह कोटला मैदान में तीसरे ही दिन मैच समाप्त कर दिया। मिश्रा ने हालांकि मैच में 12 विकेट लिए लेकिन दिल्ली की पहली पारी में शानदार 134 रन बनाने वाले युवा विकेटकीपर अनुज रावत को 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिला।
मध्यप्रदेश ने रविवार के बिना कोई विकेट खोए 7 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन उसके बल्लेबाज मिश्रा की फिरकी का सामना नहीं कर सके। ओपनर आनंद बैस ने सर्वाधिक 46 रन बनाए जबकि आर्यमन बिरला ने 32, रजत पाटीदार ने 21 और कप्तान नमन ओझा ने 22 रन बनाए।