इंदौर को हाल ही में देश के सबसे नए टेस्ट ग्राउंड का दर्जा दिया गया था, जहां अक्टूबर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज के तीसरे और फाइनल मैच का आयोजन किया गया था। इसके अलावा 1 से 4 जनवरी तक पहला सेमीफाइनल मैच राजकोट और दूसरा सेमीफाइनल नागपुर में आयोजित किया जाएगा। पहले ये मैच 3 जनवरी से होने थे।
इससे पूर्व 23 से 27 दिसंबर तक अंतिम 8 चरणों के मुकाबलों में कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच बहुप्रतीक्षित मैच विशाखापट्टनम के राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेला जाएगा। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई और हैदराबाद के बीच क्वार्टर फाइनल का मैच होगा। अन्य क्वार्टर फाइनल मैचों में गुजरात और ओडिशा का मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में और हरियाणा तथा झारखंड का मैच बड़ौदा के मोतीबाग स्टेडियम में खेला जाएगा। (वार्ता)