होलकर स्टेडियम में रजनीश गुरबाणी की हैट्रिक

शनिवार, 30 दिसंबर 2017 (19:12 IST)
इंदौर। तेज गेंदबाज रजनीश गुरबाणी की हैट्रिक के बाद वसीम जाफर ने अपने बरसों के अनुभव का पूरा इस्तेमाल करते हुए नाबाद अर्द्धशतक लगाकर दिल्ली के खिलाफ रणजी ट्रॉफी फाइनल में दूसरे दिन विदर्भ को चार विकेट पर 206 रन तक पहुंचाया।


दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर जाफर 120 गेंद में 61 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि अक्षय वखारे ने अभी खाता नहीं खोला है। विदर्भ अभी भी पहली पारी में 89 रन से पीछे है। तीसरे दिन दिल्ली के गेंदबाजों पर पकड़ बनाने का दबाव होगा और उनका प्रदर्शन निर्णायक साबित हो सकता है। अपने कल के स्कोर छ: विकेट पर 271 रन से आगे खेलते हुए दिल्ली के निचले क्रम के बल्लेबाज गुरबाणी का सामना नहीं कर सके।

उन्होंने सात बार की विजेता दिल्ली के तीन गेंदबाजों को लगातार तीन गेंदों पर आउट किया जिनमें शतकवीर ध्रुव शोरे शामिल थे। वे रणजी ट्रॉफी फाइनल में हैट्रिक बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए। तमिलनाडु केबी कल्याणसुंदरम ने 1972-73 में मुंबई के खिलाफ यह कारनामा किया था।

दिल्ली ने अपने आखिरी चार विकेट पांच रन के भीतर गंवा दिए। गुरबाणी ने विकास मिश्रा, नवदीप सैनी और शोरे को लगातार तीन गेंदों पर आउट किया। शोरे ने अपनी पारी में 21 चौके लगाए। विदर्भ ने लंच तक बिना किसी नुकसान के 45 रन बना लिए थे।

इस सत्र में शानदार प्रदर्शन करने वाले कप्तान फैज फजल (67) और संजय रामास्वामी (31) ने 51 रन की साझेदारी की। आकाश सूदन ने रामास्वामी को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद जाफर क्रीज पर आए। सूदन ने फजल को आउट करके विदर्भ को दूसरा झटका दिया। फजल ने अपनी 101 गेंद की पारी में 10 चौके लगाए।

दो विकेट लेने के बाद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज नवदीप सैनी को गेंद सौंपी जिसका फायदा भी मिला। कर्नाटक के खिलाफ सेमीफाइनल में अर्धशतक जमाने वाले अनुभवी गणेश सतीश (12) को सैनी ने पगबाधा आउट किया। आखिर में कुलवंत केजरोलिया ने अपूर्व वानखेड़े को विकेट के पीछे पंत के हाथों लपकवाया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी