रणजी ट्रॉफी में मध्यप्रदेश जीत से केवल एक विकेट दूर

गुरुवार, 1 दिसंबर 2016 (19:55 IST)
धर्मशाला। पुनीत दाते और ईश्वर पांडे के ऑलराउंड खेल तथा चंद्रकांत साकुरे की शानदार गेंदबाजी से मध्यप्रदेश ने बड़ौदा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप 'ए' क्रिकेट मैच में आज यहां बड़ी जीत की तरफ कदम बढ़ाए। बड़ौदा ने 347 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक नौ विकेट पर 114 रन बनाए हैं। 
इस तरह से मध्यप्रदेश को जीत के लिए केवल एक विकेट की दरकार है जबकि बड़ौदा अभी लक्ष्य से 233 रन पीछे है। बड़ौदा की तरफ से कोई भी बल्लेबाज 20 रन की संख्या तक नहीं पहुंच पाया है। मध्यप्रदेश के लिए साकुरे ने 17 रन देकर चार विकेट जबकि दाते और पांडे ने दो-दो विकेट लिए हैं। 
 
इससे पहले दाते और पांडे ने क्रमश: नाबाद 41 और 36 रन की उपयोगी पारियां खेली थी। इन दोनों के अलावा हरप्रीत सिंह ने 73 रन बनाए जिससे मध्यप्रदेश ने सुबह पांच विकेट पर 126 रन से आगे खेलते हुए अपनी दूसरी पारी में 293 रन बनाकर बड़ौदा के सामने बड़ा लक्ष्य रखा था। बड़ौदा की तरफ से अतीत सेठ ने चार, सागर मंगलोरकर ने तीन और इरफान पठान ने दो विकेट लिए।
 
चटर्जी और तिवारी के शतक, बंगाल ने मुंबई को दिया झटका : नागपुर में कप्तान मनोज तिवारी और सुदीप चटर्जी के शतकों और इन दोनों के बीच बड़ी साझेदारी की मदद से बंगाल ने रणजी ट्राफी ग्रुप ए क्रिकेट मैच के तीसरे दिन आज यहां अपनी दूसरी पारी में आठ विकेट पर 433 रन बनाकर मुंबई की जीत की उम्मीदों को करारा झटका पहुंचाया। 
 
बंगाल पहली पारी में केवल 99 रन पर आउट हो गया था, जिसके जवाब में मुंबई ने 229 रन बनाए। बंगाल के बल्लेबाजों विशेषकर तिवारी (169) और चटर्जी (130) ने दूसरी पारी में बेहतर बल्लेबाजी की। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 271 रन की साझेदारी की जिससे बंगाल ने दिन का खेल समाप्त होने तक 303 रन की बढ़त हासिल कर ली है। 
 
बंगाल ने सुबह तीन विकेट पर 193 रन से आगे खेलना शुरू किया। तिवारी और चटर्जी दोनों ने अपने शतक पूरे किए हालांकि अन्य बल्लेबाज अपेक्षित योगदान नहीं दे पाए लेकिन बंगाल अब मुंबई को दबाव में लाने की स्थिति में पहुंच गया है। तिवारी ने अपनी पारी में 288 गेंदों का सामना करके 22 चौके और एक छक्का जबकि चटर्जी ने 304 गेंदें खेलकर 18 चौके लगाए। स्टंप उखड़ने के समय प्रज्ञान ओझा 30 और अमित कुइला 18 रन पर खेल रहे थे। मुंबई की तरफ से धवल कुलकर्णी ने 108 रन देकर चार और अभिषेक नायर ने 70 रन देकर दो विकेट लिए हैं।
 
बड़े लक्ष्य के सामने लड़खड़ाया रेलवे, उप्र ने कसा शिकंजा : राजकोट में युवा सलामी बल्लेबाज शिवम चौधरी के करियर के पहले शतक के बाद अनुभवी प्रवीण कुमार की अगुवाई में उत्तर प्रदेश के गेंदबाजों ने रेलवे के शीर्ष क्रम को बुरी तरह झकझोर कर रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए क्रिकेट मैच में आज यहां अपनी टीम को बड़ी जीत की तरफ अग्रसर किया। 
अपना तीसरा मैच खेल रहे 19 वर्षीय चौधरी के 124 रन और कप्तान सुरेश रैना की 91 रन की पारी से उत्तर प्रदेश ने अपनी दूसरी पारी में 330 रन बनाकर रेलवे के सामने 377 रन का बड़ा लक्ष्य रखा। रेलवे की तरफ से कर्ण शर्मा ने 71 रन देकर पांच विकेट लिए। रेलवे ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 35 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे। वह अब भी लक्ष्य से 342 रन दूर है। उसका दारोमदार विकेटकीपर बल्लेबाज महेश रावत (नाबाद 3) और कप्तान कर्ण शर्मा (नाबाद 7)  पर टिका है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें