इससे पहले कर्नाटक ने सुबह चार विकेट पर 348 रन से आगे खेलना शुरु किया। मयंक 169 और बिन्नी 14 रन पर नाबाद थे। मयंक अपने स्कोर में सात रन का इजाफा करने के बाद आउट हो गए। पिछले मैच में तिहरा शतक बनाने वाले मयंक ने इस बार 250 गेंदों में 24 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 176 रन बनाए और वे नीतीश राणा के थ्रो पर रन आउट हुए।
श्रेयस गोपाल ने अभिमन्यु मिथुन (नाबाद 35) के साथ आखिरी विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी कर टीम को 649 के विशाल स्कोर पर पहुंचा दिया। विकास मिश्रा ने गोपाल को बोल्ड कर कर्नाटक की पारी को समाप्त किया। गोपाल मात्र आठ रन से अपने शतक से चूक गए। उन्होंने 165 गेंदों पर 92 रन की पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया। मिथुन ने 70 गेंदों की नाबाद पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया।
दिल्ली की तरफ से चार गेंदबाजों ने 100 से ज्यादा रन दिए। लेफ्ट आर्म स्पिनर विकास मिश्रा ने 50.2 ओवर में 152 रन देकर तीन विकेट और दूसरे लेफ्ट आर्म स्पिनर मनन शर्मा ने 37 ओवर में 151 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। नवदीप सैनी को 80 रन पर एक विकेट, कुलवंत खेजरोलिया को 122 रन पर एक विकेट और विकास टोकस को 111 रन पर एक विकेट मिला। (वार्ता)