कर्नाटक का दिल्ली के खिलाफ 649 का पहाड़

शुक्रवार, 10 नवंबर 2017 (18:50 IST)
अलुर। मयंक अग्रवाल (176) के बाद ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी (118) के शानदार शतक और श्रेयस गोपाल की 92 रन की पारी से कर्नाटक ने दिल्ली के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को पहली पारी में 649 रन का पहाड़नुमा स्कोर खड़ा कर दिया।
 
दिल्ली ने इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पांच ओवर में बिना कोई विकेट खोए 20 रन बना लिए हैं। उन्मुक्त चंद 18 गेंदों में दो चौकों की मदद से आठ रन और गौतम गंभीर 12 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दिल्ली अभी कर्नाटक के विशाल स्कोर से 629 रन से पीछे है।
 
इससे पहले कर्नाटक ने सुबह चार विकेट पर 348 रन से आगे खेलना शुरु किया। मयंक 169 और बिन्नी 14 रन पर नाबाद थे। मयंक अपने स्कोर में सात रन का इजाफा करने के बाद आउट हो गए। पिछले मैच में तिहरा शतक बनाने वाले मयंक ने इस बार 250 गेंदों में 24 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 176 रन बनाए और वे नीतीश राणा के थ्रो पर रन आउट हुए।
 
 
कर्नाटक का पांचवां विकेट 358 के स्कोर पर गिरा। बिन्नी ने इसके बाद विकेटकीपर सीएम गौतम (46) के साथ छठे विकेट के लिए 111 रन और गोपाल के साथ सातवें विकेट के लिए 55 रन जोड़े। गौतम ने 81 गेंदों में आठ चौके लगाए। बिन्नी सातवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। उन्होंने विकास टोकस को रिटर्न कैच थमा दिया।
 
श्रेयस गोपाल ने अभिमन्यु मिथुन (नाबाद 35) के साथ आखिरी विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी कर टीम को 649 के विशाल स्कोर पर पहुंचा दिया। विकास मिश्रा ने गोपाल को बोल्ड कर कर्नाटक की पारी को समाप्त किया। गोपाल मात्र आठ रन से अपने शतक से चूक गए। उन्होंने 165 गेंदों पर 92 रन की पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया। मिथुन ने 70 गेंदों की नाबाद पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया।
 
 
दिल्ली की तरफ से चार गेंदबाजों ने 100 से ज्यादा रन दिए। लेफ्ट आर्म स्पिनर विकास मिश्रा ने 50.2 ओवर में 152 रन देकर तीन विकेट और दूसरे लेफ्ट आर्म स्पिनर मनन शर्मा ने 37 ओवर में 151 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। नवदीप सैनी को 80 रन पर एक विकेट, कुलवंत खेजरोलिया को 122 रन पर एक विकेट और विकास टोकस को 111 रन पर एक विकेट मिला। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी