मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, सिक्किम, नागालैंड, अरूणाचल प्रदेश सभी राज्यों ने सीओए का नेतृत्व कर रहे विनोद राय के साथ एक पूर्वात्तर इकाई के तौर पर बैठक की थी। हालांकि उन्हें अगले सत्र से छह अलग टीमों के तौर पर टूर्नामेंट में हिस्सा लेने का भरोसा दिया गया है।
इसके अलावा सीओए ने निर्णय किया है कि विनोद मांकड़ अंडर-16 राष्ट्रीय चैंपियनशिप, सीके नायडु अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंटों के अलग पूर्वोत्तर जोन होंगे। अंडर-16 और अंडर-23 बीसीसीआई टूर्नामेंट भी जोन के आधार पर होंगे जबकि असम और त्रिपुरा पूर्वी क्षेत्र में खेलेंगे जबकि पूर्वात्तर के लिए एक अलग जोन बनाया जाएगा। हर जोन से दो शीर्ष टीमों को नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करने का मौका मिलेगा।