कर्नाटक ने पहली पारी में 206 रन पर सिमटने के बाद जम्मू-कश्मीर को प्रसिद्ध कृष्णा के 42 रन देकर 4 विकेट की शानदार गेंदबाजी के दम पर 192 पर ढेर किया और 14 रन की मामूली बढ़त हासिल की। कर्नाटक ने दूसरी पारी में कृष्णामूर्ति सिद्धार्थ के नाबाद 75 और रवि कुमार समर्थ के 74 रन की अर्धशतकीय पारी की मदद से 259 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।