इसके बाद टीयेम उल हक (4) को विनय ने कौनैने अब्बास के हाथों कैच कराया। 2 गेंदों के बाद राजस्थान का नौवां विकेट कप्तान पंकज का गिरा, जो खाता खोले बिना विनय का शिकार बने जबकि सिद्धार्थ दोबई एबसेंट हर्ट रहे। चहर 19 रन पर नाबाद रहे।
मुंबई ने उत्तरप्रदेश को 121 रनों से पीटा : मैसूर में लेफ्ट आर्म स्पिनरों आदित्य धूमल (53 रन पर 5 विकेट) की पदार्पण मैच में जबरदस्त गेंदबाजी और विशाल दाभोलकर (43 रन पर 4 विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर मुंबई ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप 'ए' के मैच में बुधवार को उत्तरप्रदेश को 121 रन से हरा दिया।